
झारखंड :-जवान के साथ मारपीट मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित ।

- दो सहायक पुलिस लाइन क्लोज
चतरा से बंटी कुमार की रिपोर्ट :
चतरा : मास्क चेकिंग अभियान के दौरान आर्मी जवान के साथ मयूरहंड पुलिस द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई मामले का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी राकेश रंजन ने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने तीन पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए दो सहायक पुलिस कर्मी को लाइन क्लोज कर दिया है। डीएसपी मुख्यालय केदार राम द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने उक्त कार्रवाई की। गौरतलब है कि मास्क चेकिंग अभियान के दौरान दुर्व्यवहार का विरोध करने पर मयूरहंड थाना में पदस्थापित पुलिस के जवानों ने आर्मी जवान पवन कुमार यादव की बेरहमी से करमा बाजार में सरेआम पिटाई कर दी थी। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एसपी ने यह कार्रवाई की है। एसपी द्वारा की गई इस कार्रवाई की जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने दी है।



Advertisements

