
झारखंड :-प्रधानमंत्री आवास बनकर तैयार लाभुकों को चाभी और संबंधित लोगों को प्रसस्तिपत्र देकर किया गया सम्मान ।

निशिकान्त मिस्त्री की रिपोर्ट
जामताड़ा : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला प्रशासन जामताड़ा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास दिवस एवं महाप्रवेश का आयोजन एसजीएसवाई सभागार में कार्यक्रम कर आयोजित किया गया है। इस मौक़े पर डी डी सी अनिलसन लकड़ा, जिला परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ आवास बनकर तैयार हो गया वैसे दर्जनों लाभुकों को आवास का चाभी देकर सम्मानित किया गया। वहीं पंचायत सचिवों को बेहतर कार्य के लिये प्रसस्तिपत्र दिया गया है। वहीं सैंकड़ों नये लाभुकों को आवास का स्वीकृति मिला है। मौके पर डी डी सी अनिलसन लकड़ा ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वैसे लाभुक का आवास जल्द बनकर तैयार हो गया है उनको आवास का चाभी देकर सम्मानित किया गया है साथ ही नये आवास को लेकर लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया है। हमलोग चाहते हैं कि जो निर्माधिन आवास है और नये स्वीकृत आवास के लाभुकों को जल्द मकान बनाने का निर्देश दिया गया।



Advertisements

