
पटना:- नवनिर्वाचित मुखिया और ASI की गोलीमार कर हत्या!

:- रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट
पटना से सटे बाढ़ में चुनावी रंजिश का असर दिखने लगा है।बीती रात बेखौफ अपराधियों ने एक नवनिर्वाचित मुखिया और एक जमादार समेत तीन लोगों पर दनादन गोलियां बरसा कर 2 को मौत के घाट उतार दिया, जबकि एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह घायल बताए जाते हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंडारक पूर्वी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया प्रियरंजन उर्फ गोरेलाल, पंडारक थाना के जमादार राजेश कुमार और एक अन्य सहयोगी लाल बहादुर के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाढ़ थाना क्षेत्र के बाजीतपुर-भवानी चौक स्थित 'हैप्पी मैरिज हॉल' आए थे। शादी समारोह में शिरकत कर मैरिज हॉल से निकलते ही पूर्व से घात लगाए बेखौफ अपराधियों ने नवनिर्वाचित मुखिया पर गोलियों की बरसात कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनते ही मैरिज हॉल के पास भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची बाढ़ पुलिस ने घायल पंडारक पूर्वी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया, पंडारक थाना के जमादार और एक अन्य व्यक्ति को आनन-फानन में सदर अस्पताल बाढ़ पहुंचाया।जहां से तीनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि गोलीबारी की इस घटना में नवनिर्वाचित मुखिया आर जमादार की मौत हो चुकी है, वहीं एक अन्य व्यक्ति लाल बहादुर का इलाज चल रहा है। बाढ़ पुलिस बेखौफ अपराधियों के चैलेंज को स्वीकार करते हुए गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। बेखौफ अपराधियों के करतूत से पुलिस प्रशासन में मची खलबली के कारण अभी तक घटना का मुख्य कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जबकि दबी जुबान से कुछ लोग इसे चुनावी रंजिश का परिणाम बता रहे हैं।



Advertisements

