
कटिहार :-भाजपा की जीत पर उड़ाए रंग अबीर, दी बधाई ।

कटिहार से नीरज झा की रिपोर्ट :
केंद्र की राजनीति में उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण स्थान रखता है। जहां सभी समीकरण को ध्वस्त करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार की पूर्ण वापसी प्रचंड बहुमत के साथ होने पर कटिहार भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी भास्कर सिंह ने बधाई दी है। भारतीय जनता पार्टी की पांच राज्यो में हुए चुनाव में चार राज्यो मे भाजपा का प्रचंड बहुमत प्राप्त कर जीत हासिल कर सरकार बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी एवं इस चुनाव में शामिल देश के तमाम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और संपूर्ण देशवासियों को बधाई एवं शुभकामना दी। रंग गुलाल लगाकर तथा मिठाई बांटकर इस प्रचंड जीत का जश्न मनाया। मौके पर भाजयुमो के प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी भास्कर सिंह ने बताया कि इस जीत का श्रेय माताओं बहनों और पार्टी के निस्वार्थ सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं को जाता है। जनता ने विकास को अपना मत दिया है। फिर से यूपी एवं अन्य राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को जिताकर पूरे देश को यह संदेश दिया है नरेंद्र मोदी की इस विकास यात्रा में जनता जनार्दन उनके साथ है। यह जीत विकास की जीत पर मुहर लगाता है।इस मौके पर दर्जनों अधिवक्ता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं मौजूद थे। सभी ने भाजपा की शानदार जीत पर बधाई दी।
