
औरंगाबाद :-बेखौफ अपराधियों ने दो युवकों को चाकू गोदकर बाइक और मोबाइल छिना ।

औरंगाबाद : जिले के देवकुंड में बारात में शामिल होकर लौट रहे दो बाइक सवार युवकों को बेखौफ अपराधियों ने अहले सुबह चाकू गोदकर बाइक और मोबाइल छीन लिया है। घटना उपहारा थाना क्षेत्र के बुधई मोड़ की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात कोच थाना के उसास-देउरा निवासी जयराम साव के 26 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार एवं जितेन्द्र पासवान के 31 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार एक बारात में देवकुंड धाम से सम्मिलित होकर अपने गांव वापस लौट रहे थे। जैसे ही बुधई मोड़ से हरिगांव जाने वाली सड़क में चलना शुरू किया तभी पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवर टेक कर बाइक को रूकवा दिया। इससे पहले की युवक कुछ समझ पाते अपराधियों ने चाकू से हमला कर दिया जब दोनों युवक पुरी तरह घायल हो गया। उसके बाद घायल युवकों का सफेद रंग का अपाची बाइक, मोबाइल, पर्स, एटीएम आदि समान लेकर आसानी से फरार हो गया। घटना सुबह 3 बजे की आसपास बताई जाती है। घायल युवक किसी तरह से हिम्मत जुटाकर पास स्थित हरिगांव पहुंचे जहां ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों व उपहारा पुलिस को घटना कि सूचना दी गई। ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए पीएचसी गोह लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है। इधर घटना की सुचना मिलते ही उपहारा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी दलबल के साथ गोह पीएचसी पहुंचे दोनों युवकों का बयान लेकर मामले कि तहकीकात में जुट गए हैं। थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि तहकीकात की जा रही है। घटना स्थल से अपराधियों द्वारा छिनतनई में प्रयोग उपकरण चाकू, खून के धब्बे आदि बरामद किया है। सूचना मिलते ही गोह थानाद समीम अहमद एवम दारोगा एमपी सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर जानकारी ली था अपराधियों की ग्रिफ्तारी एवं बाइक बरामद के लिए छापेमारी की जा रही है।अपराधी बहुत जल्द पुलिस के शिकंजे में होगा।



Advertisements

