
मुज़फ़्फ़रपुर :-नशा चढ़ा ऐसा की करने लगे बीच सड़क हंगामा, गायघाट पुलिस ने सभी को गिरफ्तार भेजा जेल ।

रिपोर्ट/रूपेश कुमार
मुज़फ़्फ़रपुर : गायघाट पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे तीन व्यक्ति को किया गिरफ्तार. जानकारी के अनुसार गायघाट पुलिस की गश्ती टीम को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बखरी चौक पर कुछ व्यक्ति शराब के नशे में हंगामा कर रहे है. पुलिस ने सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए उक्त स्थल पर पहुँचा, जंहा तीनो व्यक्ति शराब के नशे में तली होकर सड़क से आने-जाने वाले लोगो को परेशान कर रहे थे, जैसे ही पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुचीं सभी पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिसबल ने उसे खदेड़ कर धरदबोचा और थाने ले आई. जिसके बाद तीनों का एनालाइजर जांच किया गया जिसमें तीनो व्यक्ति में शराब पीने की पुष्टि की गई. गायघाट पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई करते हुए जेल भेजने की कवायद शुरू कर दिया. बताया गया कि तीनो ने पूछताछ में अपना पहचान बबलू कुमार, संतोष कुमार और राजन राम बताया ।
गायघाट थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि अवैध शराब और कारोबारी के खिलाफ गायघाट पुलिस लगातार कारवाई में जुटी है, पुलिस थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है, ताकि क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था बनी रहे.



Advertisements

