
मधेपुरा :-पूर्व सांसद का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्मदिन ।

रमण कुमार की रिपोर्ट
मधेपुरा के पूर्व सांसद, केंदीय मंत्री और समाजवादी नेता शरद यादव का 76 वाँ जन्मदिन उनके मधेपुरा स्थित आवास पर धूम-धाम से मनाया गया... इस मौके पर उनके पुत्र शांतनु बुंदेला द्वारा केक कटा गया... इस अवसर पर कई समाजवादी नेता, बुद्धिजीवियों के साथ पूर्व और वर्तमान विधायक, सांसद आदि मौजूद रहे... इस मौके पर सुपौल के पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार ने बताया कि शरद यादव देश के बड़े समाजवादी नेता रहे हैं... हम लोग उनके लम्बे आयु की कमाना करते हैं.... जिससे उनका मार्ग दर्शन हम सबों को मिलते रहे ।।



Advertisements

