
पुर्णिया के बनमनखी प्रखंड के उप प्रमुख का डर्टी विडियो हुआ वायरल।

रिपोर्ट:-बिटटू कुमार
पुर्णिया जिला आज कल खूब चर्चा में रहता है चाहे वो पुलिस के भरस्टाचार से जुड़ा हो या नेताओं के अलग अलग कारनामे से । मामला पुर्णिया ज़िले के बनमनखी प्रखंड के उप प्रमुख का है जो शख्स वीडियो में दिख रहा है वो एक जनप्रतिनिधि है और काफी रंगीन मिजाज के लगते है ये मैं नही इनका अंदाज़ ही बता रहा है जरा देख ले, जी हां एक विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है ।विडियो मे उप प्रमुख नर्तकी के साथ अश्लील हरकत करते नजर आ रहे है ।उप प्रमुख का नाम पंकज मंडल है ।यह विडियो प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगापुर पंचायत मेला का है ।कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि नही करते है । हालांकि हमारा चैनल इस वीडियो की पुष्टि नही करता है कब और किसने बनाया इस वीडियो को पर सवाल जरूर खड़ा होता है कि क्या हमारे जनप्रतिनिधि अपना आचरण खोते जा रहे है ।।
